नमस्ते दोस्तों ! इस आर्टिकल में में आपसभी को बताने वाला हूँ JSSC Sahayak Acharya Revised Result 2025 के बारे में , झारखण्ड कर्मचारी चयन आयोग ने झारखण्ड सहायक आचार्य भर्ती परीक्षा का पहले से जारी परिणाम को रद्द करते हुए अब संसोधित परिणाम जारी करना शुरू किया , JSSC Jharkhand ने आज सामाजिक विज्ञान के पूर्व में प्रकाशित परिणाम को रद्द करते हुए संसोधित परिणाम जारी किया हैं , इसके लिए झारखण्ड कर्मचारी चयन आयोग ने Revised Result pdf जारी किया हैं।
इस संसोधित रिजल्ट में कुल मिलकर 2748 अभ्यार्थिओं का परिणाम जारी हुआ हैं। सभी अभ्यार्थिओं का नाम सूचि में अंकित हैं , रजिस्ट्रेशन नंबर से मिलान कर सकते हैं। यह परिणाम स्नातक प्रशिक्षित सहायक आचार्य (कक्षा 6 से 8) अंतर्गत सामाजिक शिक्षक के पूर्व प्रकाशित परीक्षाफल को रद्द करते हुए संसोधित परीक्षाफल जारी किया हैं , जिसका pdf का लिंक निचे हैं।