Jharkhand JSSC Kakshpal Vacancy 2025 ; झारखण्ड कर्मचारी चयन आयोग ने जारी किया कक्षपाल के 1733 पदों में भर्ती का विज्ञापन , इस दिन से शुरू होगा

WhatsApp Group Join Now
Telegram Group Join Now
YouTube Channel Join Now

Jharkhand JSSC Kakshpal Vacancy 2025: झारखण्ड कर्मचारी चयन आयोग ने अभी जारी किया कक्षपाल (JKCE-2025) रिक्त पदों में भर्ती का विज्ञापन (विज्ञापन संख्या 07 /2025), कुल पदों की सांख्य 1733 हैं, इच्छुक अभ्यार्थी जो आवेदन करना चाहते हैं वह JSSC Jharkhand के आधिकारिक वेबसाइट से 7 नवंबर 2025 से आवेदन कर पाएंगे।

आवेदक जो इच्छुक हैं आवेदन करते समय परीक्षा शुल्क के रूप में सामान्य वर्ग , पिछड़ा वर्ग , अत्यंत पिछड़ा वर्ग, अन्य राज्य के लिए 100 रुपए हैं तथा झारखण्ड के अनुसूचित जाती तथा अनुसूचित जनजाति के लिए 50 रुपए हैं।

पदों की संख्या

नियमित रिक्त में पदों की संख्या :-

  • कक्षपाल (पुरुष): 1634 पद
  • कक्षपाल (महिला): 64 पद

बैकलॉग रिक्त में पदों की सांख्य :-

  • कक्षपाल (पुरुष)- 19 पद
  • कक्षपाल (महिला)- 16 पद

शैक्षेणिक योग्यता

न्यूनतम मैट्रिक पास / 10वीं कक्षा पास

Jharkhand Kakshpal Recruitment 2025 आयु सीमा

अभ्यार्थी का उम्र दिनांक 01 अगस्त 2025 को कम से कम 18 वर्ष हो अधिकतम उम्र सामान्य वर्ग के लिए 25 वर्ष हैं , पिछड़ा वर्ग/ अत्यंत पिछड़ा वर्ग के लिए 27 वर्ष हैं , महिला (सामान्य एवं पिछड़ा वर्ग , अत्यंत पिछड़ा वर्ग , EWS ) के लिए 28 वर्ष हैं , अनुसूचित जाती, अनुसूचित जान जाती (महिला , पुरुष ) के लिए 30 वर्ष हैं।

चयन प्रक्रिया

अभ्यार्थी का चयन शारीरिक परिक्षण, लिखित परीक्षा , मेडिकल जाँच के बाद होगा। विस्तार पूर्वक निचे पढ़ें।

शारीरिक माप दंड

ऊँचाई

  • सामान्य वर्ग , आर्थिक रूप से कमजोर वर्ग , अत्यंत पिछड़ा वर्ग , पिछड़ा वर्ग के लिए न्यूनतम ऊँचाई 160 cm हैं, अनुसूचित जाती तथा अनसूचित जनजाति वर्ग के लिए न्यूनतम ऊँचाई 155 cm हैं , तथा सभी महिला वर्ग के लिए न्यूनतम ऊँचाई 148 cm हैं।

सीना माप : सीना माप (फुलाकर) यह सिर्फ पुरुष वर्ग के लिए हैं।

  • सामान्य वर्ग , आर्थिक रूप से कमजोर वर्ग , पिछड़ा वर्ग , अत्यंत पिछड़ा वर्ग का न्यूनतम 81 cm हो तथा अनुसूचित जाती एवं अनुसूचित जनजाति के लिए न्यूनतम सीना माप फुलाकर 79 cm हो।

शारीरिक दक्षता परीक्षा

शारीरिक दक्षता में आयोग द्वारा दौड़ लिया जायेगा जिसमे अभ्यार्थिओं को 1 मिल (1600 मीटर) की दौड़ लगानी हैं ;-

  • महिला वर्ग के लिए 10 मिनट में पूरा करना हैं।
  • पुरुष वर्ग को 6 मिनट में पूरा करना हैं।

Read More; Jharkhand Block Level Vacancy 2025

कक्षपाल भर्ती लिखित परीक्षा

परीक्षा एक चरण (मुख्य परीक्षा) जाएगी। इसके लिए तीन पत्र होगा। यह परीक्षा तीन पालियों में होगी। प्रत्येक परीक्षा की अवधि 3 घंटा को होगी। एक प्रश्न सही करने पर 3 अंक देय हैं गलत करने पर 1 अंक काटा जायेगा।

पत्र – 1 (भाषा ज्ञान): कुल प्रश्न 120 , परीक्षा अवधि 2 घंटा

  • हिंदी भाषा ज्ञान – 80 प्रश्न
  • अंग्रेजी भाषा ज्ञान – 40 प्रश्न

पत्र -2 : जनजातीय एवं क्षेत्रीय भाषा ज्ञान ,कुल प्रश्न 100 , परीक्षा अवधि 2 घंटा

  • हिंदी /अंग्रेजी / संस्कृति /उर्दू /संथाली / बांग्ला /मुंडारी / हो / खड़िया / कुडुक / कुरमाली / खोरठा /नागपुरी / पंचपरगनिया / उड़िया में से किसी एक भाषा की परीक्षा विकल्प के आधार पर अभ्यार्थी दे पाएंगे।

पत्र 3 : सामान्य ज्ञान , कुल प्रश्न 120 , परीक्षा की अवधि 2 घंटा

  • सामान्य अध्ययन : 40 प्रश्न
  • झारखण्ड राज्य से सम्बंधित ज्ञान : 50 प्रश्न
  • सामान्य गणित : 10 प्रश्न
  • सामान्य विज्ञान : 20 प्रश्न

Jharkhand Kakshpal Vacancy 2025 आवेदन करने का तिथि

  • आवेदन 7 नवंबर 2025 से 8 दिसंबर 2025 तक चलेगा। तथा परीक्षा शुल्क भुगतान करने और फोट व हस्ताक्षर अपलोड करने का समय 10 दिसंबर 2025 हैं, आवेदन गलती सुधारने का तिथि 11 से 13 दिसंबर 2025 हैं।

JSSC Kakshpal Vacancy आवेदन कैसे करें

अभ्यार्थी आवेदन करने के लिए निचे दिए गए स्टेप्स को पढ़ें :-

  • अभ्यार्थी सबसे पहले आधिकारिक वेबसाइट www.jssc.jharkhand.gov.in में जाएँ।
  • ऑनलाइन आवेदन के लिए JKCE -2025 अप्लाई ऑनलाइन में क्लिक करना होगा , अप्लाई शुरू होने बाद।
  • उसके बाद अभ्यार्थी अपना सबसे पहले रजिस्ट्रेशन प्रक्रिया पूरा करना हैं।
  • फिर आवेदन फॉर्म को विस्तार पूर्वक भरना हैं।
  • जरुरी कागजात अपलोड करना हैं , उसके बाद आवेदन फी जमा करना हैं।
  • अंतिम से आवेदन पत्र रिव्यु कर सबमिट करना हैं , और एक प्रिंटआउट लेना हैं।

जरुरी लिंक

FAQs

झारखण्ड कक्षपाल भर्ती के लिए आवेदन कब से शुरू होगा ?

कर्मचारी चयन आयोग द्वारा जारी कक्षपाल भर्ती के लिए आवेदन 7 नवंबर 2025 से शुरू हो रहा हैं।

झारखण्ड कक्षपाल भर्ती के Qualification क्या हैं ?

झारखण्ड कक्षपाल भर्ती के लिए अभ्यर्थी के पास न्यूनतम 10 वीं पास हो।

झारखण्ड कक्षपाल भर्ती के लिए आवेदन का अंतिम तिथि क्या हैं ?

कक्षपाल भर्ती के लिए अंतिम तिथि 8 दिसंबर 2025 हैं।

झारखण्ड कक्षपाल भर्ती के लिए क्या other state आवेदन कर सकता हैं ?

झारखण्ड सरकार के नियमों के अनुसरा झारखण्ड कक्षपाल भर्ती के लिए other state भी आवेदन कर सकते हैं।

Leave a Comment