नमस्ते दोस्तों ! आज हम इस आर्टिकल में बात करेंगे Jharkhand JBVNL Vacancy 2025 के बारे में, झारखण्ड बिजली विभाग के तरफ से एक बड़ी अपडेट आरहा हैं की पूजा के बाद बिजली विभाग में 3000 पदों में बहाली प्रक्रिया शुरू होगी। यह अपडेट आज के लेटेस्ट न्यूज़ पेपर ”प्रभात खबर” में दिया हुआ हैं।
झारखण्ड ऊर्जा विकास निगम लिमिटेड (JUVNL) की अनुषंगी कंपनी झारखण्ड बिजली वितरण निगम लिमिटेड (JBVN) में जल्द ही बड़े पैमाने पर तीन हजार से अधिक रिक्त पदों में बहाली होने वाली हैं ,इसकी प्रक्रिया निगम के स्तर से की जा रही हैं। जिसमे कनीय अभियंता से लेकर लाइनमैन व कार्यालय सहायक तक पद शामिल हैं।
रिक्त पदों की संख्या :– AEE के लिए 370 पद , जेई के लिए 750 पद , मैनेजर टेक्निकल कैडर के लिए 266 पद, जेएम (टेक्निकल कैडर) के लिए 647 पद , ऑफिस असिस्टेंट 528 पद , अकाउंट असिस्टेंट के लिए 235 पद, एवं टेक्निकल असिस्टेंट के लिए 355 पदों में बहाली होगी।
FAQs
झारखण्ड के बिजली विभाग में कितना रिक्त पद हैं ?
तीन हजार से अधिक पद रिक्त हैं।
झारखण्ड बिजली विभाग में कब से आवेदन शुरू होगा ?
पूजा के बाद 3000 पदों में भर्ती के लिए विज्ञापन जारी होने के बाद।