दोस्तों नमस्ते ! आज हम इस आर्टिकल के माध्यम से बताने वाले हैं Jharkhand Block Level Vacancy 2025 के बारे में, अभ्यार्थी जो इच्छुक हैं आवेदन करने के लिए आर्टिकल को विस्तारपूर्वक जरूर पढ़ें , यह vacancy समेकित बाल संरक्षण योजना तहत संविदा आधारित अधीक्षक पद में भर्ती के लिए विज्ञापन जारी हुआ हैं , आवेदन करने का अंतिम तिथि 25 अक्टूबर 2025 हैं।
पद नाम एवं शैक्षेणिक योग्यता
- पद नाम : अधीक्षक (Superintendent)
- शैक्षेणिक योग्यता: स्नाकोत्तर (पोस्ट ग्रेजुएट)
इसे भी पढ़ें : Jharkhand JBVNL Vacancy 2025
आयु सिमा
अभ्यार्थी का उम्र दिनांक 1 अगस्त 2025 को न्यूनतम 21 वर्ष हो, एवं सामान्य वर्ग के लिए अधिकतम 35 वर्ष हो , उम्र सिमा में केटेगरी अनुसार छूट सरकार के नियमानुसार हैं ।
चयन प्रक्रिया
चयन प्रक्रिया शैक्षेणिक योग्यता के अनुसार मेरिट लिस्ट जारी होगा उसके बाद कंप्यूटर टाइपिंग टेस्ट हिंदी में 20 शब्द अंग्रेजी में 30 शब्द प्रति मिनट शुद्धता से होगा।
आवेदन कैसे करें और अंतिम तिथि
आवेदन के लिए आवेदन पत्र प्रिंटआउट निकाल कर भरना हैं तथा जरुरी कागजात का प्रिंटआउट निकाल कर सेल्फ अटेस्टेड कर लिफाफे में भरे ,आवेदन भेजने का पता :-जिला बाल संरक्षण इकाई , सिमडेगा (सूचना एवं जनसंपंर्क कार्यालय प्रथम तल) पिन कोड 835223 , आवेदन स्पीड पोस्ट /रेजिस्टर्ड डाक के माध्यम से 25 अक्टूबर 2025 तक पोहच जाना चाहिए।
जरुरी लिंक
FAQs
झारखण्ड ब्लॉक लेवल में अभी क्या vacancy हैं ?
अधीक्षक पद के लिए 25 अक्टूबर तक भरें।
झारखण्ड ब्लॉक लेवल में अधीक्षक पद के लिए qualification क्या हैं ?
पोस्ट ग्रेजुएट पास