Civil Court Vacancy Latehar: व्यवहार न्यायालय , लातेहार में रिक्त पदों में सीधी भर्ती के लिए विज्ञापन जारी किया हैं। जिसमे आदेशपाल /चपरासी और चालक पदों में भर्ती आया , इच्छुक उम्मीद्वार आवेदन करने का प्रोसेस निचे ध्यानपूर्वक पढ़ें। vacancy की eligibility criteria तथा अन्य जानकारियाँ पूरा डिटेल में देखें।
Civil Court Vacancy 2025 Overview
Recruitment Organization | Latehar, Civil Court |
Post Name | Peon, Driver |
Total Post | 03 |
Apply Mode | Offline |
Official website | www.latehar.dcourts.gov.in/ |

Important Date for Apply
Event | Date |
Apply Start Date | 16/09/2025 |
Last Date to Apply | 15/10/2025 |
Post Detail & Qualification
पद नाम | Vacancy | योग्यता |
आदेशपाल /कार्यालय चपराशी (ग्रुप D) | 02 | 10 वीं पास |
चालक (ग्रुप C) | 01 | 10 वीं पास एवं LMV ड्राइविंग लाइसेंस |
चयन प्रक्रिया
अभ्यर्थिओं का चयन इंटरव्यू एवं स्क्रीनिंग टेस्ट से होगा। जिसका जानकारी लातेहार जिला के सिविल कोर्ट के वेबसाइट में जारी होगा।
आवेदन कैस करें ?
आवेदन करने का पूरा प्रोसेस निचे पढ़ें :-
- अभ्यार्थी आवेदन पत्र का प्रिंटआउट निकाल ले , लिंक निचे दिया हैं।
- भरा हुआ आवेदन पत्र एवं सभी जरूर सेल्फ अटेस्टेड डाक्यूमेंट्स, एक लिफाफा जो 25 *10 CM का (प्रवेश पत्र के लिए) जिसपर 45 /- रुपए का डाक टिकट चिपका दे और सेल्फ एड्रेस जरूर लिखे, एक लिफाफे में भरें।
- लिफाफे के ऊपर विज्ञापन संख्या , पद नाम एवं कोटि जरूर अंकित करें , अपना नाम सहित पता लिखे और स्पीड पोस्ट / निबंधित डाक /हाथो हाथ जमा करें।
आवेदन भेजने का पता | सेवा में , प्रभारी न्यायाधीश , व्यवहार न्यायालय , लातेहार। |
उम्र सीमा
आवेदक का दिनांक 1 अगस्त 2025 को कम से कम उम्र 18 वर्ष हो एवं सामान्य वर्ग के लिए अधिकतम उम्र 35 वर्ष , पिछड़ा वर्ग के लिए 37 वर्ष , अनुसूचित जाती , अनुसूचित जनजाति (महिला , पुरुष) के लिए 40 वर्ष , महिला वर्ग (सामान्य /पिछड़ा वर्ग) के लिए 38 वर्ष हो।
Read More: Jharkhand Block Level Vacancy
जरुरी लिंक आवेदन के लिए
विज्ञापन एवं आवेदन पत्र | क्लिक करें |
अधिकारी वेबसाइट | क्लिक करे |
FAQs
What is last date to apply Latehar Civil Court Vacancy 2025 ?
Ans; 15/10/2025
What is the official website of Latehar Civil Court ?
Ans; latehar.dcourts.gov.in
Civil court Peon Salary ?
Ans- 18000/- to 56900/- level 1