नमस्ते दोस्तों ! आज हम आपसभी को बताने वाले हैं Bihar Sub Inspector SI Vacancy 2025 के बारे में , यह Vacancy बिहार सरकार , गृह विभाग (आरक्षी शाखा) में पुलिस अवर निरक्षक के कुल 1799 रिक्त पदों में भर्ती के लिए विज्ञापन जारी हुआ हैं। इस Vacancy का शैक्षेणिक योग्यता , आवेदन करने के लिए उम्र सिमा , चयन प्रक्रिया, आवेदन की अंतिम तिथि , तथा अन्य महत्वपूर्ण जानकियाँ निचे विस्तारपूर्वक पढ़ें।
पद नाम एवं पद संख्या
पद नाम : पुलिस अवर निरक्षक (Sub Inspector) के कुल 1799 पद आया हैं। अनुसूचित जाती के लिए 210 पद , अनुसूचित जनजाति के लिए 15 पद , अत्यंत पिछड़ा वर्ग में 273 पद , पिछड़ा वर्ग में 222 पद , पिछड़ा वर्ग महिला के लिए 42 पद , अनारक्षित वर्ग के लिए 850 पद , आर्थिक रूप से कमजोर वर्ग के लिए 180 पद, ट्रांसजेंडर का 07 पद कुल योग 1799 पद हैं।
इसे भी पढ़ें : Delhi Police Constable Vacancy 2025
शैक्षेणिक योग्यता
- बिहार पुलिस अवर निरक्षक पद के लिए अभ्यार्थी ग्रेजुएट पास हो।
आवेदन करने की तिथि
- आवेदन शुरू होने की तिथि ; 26 सितम्बर 2025
- आवेदन भरने की अंतिम तिथि : 26 अक्टूबर 2025
आयु सिमा
अभ्यार्थी का उम्र दिनांक 1 अगस्त 2025 के अनुसार कम से कम 20 वर्ष हो तथा अधिकतम उम्र 37 वर्ष हैं (पुरुषो के लिए), उम्र सिमा में छूट दिया गया हैं। SC /ST के लिए 5 साल, OBC /EBC के लिए 3 साल तथा सभी महिला के लिए 40 वर्ष तक हैं।
चयन प्रक्रिया
अभ्यर्थीओं का चयन प्रारंभिक परीक्षा उसके बाद मुख्य परीक्षा उसके बाद शारीरिक परिक्षण , डॉक्यूमेंट वेरिफिकेशन और मेडिकल परीक्षा होगी।
इसे भी पढ़ें : Engineer Office Vacancy 2025 Jharkhand
आवेदन करने का Fee
- General / OBC/ EWS/ Other State: 100/-
- SC/ ST (Bihar ); Rs. 100/-
आवेदन कैसे करे
आवेदन करने का प्रोसेस निचे विस्तार पूर्वक पढ़ें :-
- अभ्यार्थी पहले आधिकारिक वेबसाइट bpssc.bih.nic.in में लॉगिन करे।
- उसके बाद बिहार पुलिस अवर निरक्षक भर्ती ऑनलाइन अप्लाई पर क्लिक करें।
- फॉर्म को रजिस्ट्रेशन करें , उसके बाद आवड़दान पत्र को विस्तार पूर्वक भरें।
- फोटो एवं सिग्नेचर अपलोड करें।
- आवेदन शुल्क जमा करे एवं प्रिंटआउट ले ले।
आवेदन का लिंक
FAQs
बिहार SI भर्ती के लिए आवेदन कब से शुरू हो रही हैं ?
26 सितम्बर 2025 से
बिहार अवर निरक्षक पदों में भर्ती के लिए आवेदन का अंतिम तिथि कब हैं ?
26 अक्टूबर 2025
बिहार अवर निरक्षक पदों में भर्ती के लिए आधिकारिक वेबसाइट क्या हैं ?
bpssc.bih.nic.in